अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर, 15 जून को मानसून की होगी एंट्री

WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर, 15 जून को मानसून की होगी एंट्री

भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून को मानसून प्रदेश में मंडला और बालाघाट के रास्ते दस्तक दे सकता है। वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव के आसार है। गुरुवार को ग्वालियर, चंबल-सागर संभाग के 12 जिलों में लू चलने की संभावना है। इनमें से 7 जिले-भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में ऑरेंज अलर्ट है।बुधवार को लगातार 5वें दिन भी भीषण गर्मी का असर देखा गया। ग्वालियर समेत 6 शहर ऐसे रहे, जहां पारा 44 डिग्री या इससे अधिक पहुंच गया। सबसे गर्म छतरपुर जिले का नौगांव रहा। यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 42.6 डिग्री, इंदौर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री और जबलपुर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

27 जिलों में यलों और ऑरिंज अलर्ट जारी

प्रदेश के 27 जिलों में लू के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, नीमच, ग्वालियर, अशोकनगर , शिवपुरी, पन्ना, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी शामिल है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment