मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है मनरेगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कई नए नवाचार किए जा रहे हैं. ये पहल न केवल गांवों में बेरोजगारी को कम कर रही है, बल्कि स्थानीय संसाधनों का समुचित उपयोग कर ग्रामीणों की आय में भी वृद्धि कर रही है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश की आर्थिक रीढ़ है. ग्रामीणों की आजीविका मुख्य रूप से कृषि और इससे जुड़े कार्यों पर ही निर्भर करती है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), ग्रामीण भारत में आजीविका को सुनिश्चित करने और बेरोजगारी को कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल के तहत मनरेगा को राज्य में और प्रभावी बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है.मनरेगा आयुक्त रजत बंसल ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 38.52 लाख पंजीकृत परिवारों में से 24.89 लाख परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है.अमृत सरोवर योजना के तहत 2,902 जलाशयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।