जल गंगा संवर्धन कैचमेन्ट, ट्रीटमेन्ट कार्य सिद्धबाबा नाला का विधायक ने किया भूमि पूजन
. रोहित शर्मा
जनपद पंचायत जयसिहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कतिरा मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अन्तर्गत प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल गंगा संवर्धन कैचमेन्ट, ट्रीटमेन्ट कार्य सिद्धबाबा नाला का विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने 14.91 लाख रू० की लागत से भूमि पूजन किया गया। उक्त कार्य की स्वीकृति से वर्तमान में 5000 घन मीटर भराव क्षमता वाले नाला क्लोजर जो कि वहां आने वाले श्रद्धालुओ के स्नान एवं पूजन हेतु उपयोग होता है उक्त कार्य के निर्माण से 10000 घन मीटर भराव क्षमता में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, सीईओ जनपद श्री अशोक मरावी,श्रीमती मालती सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत जयसिहनगर, जनपद पंचायत जयसिहनगर, श्री अरूण गौतम अध्यक्ष, अन्त्योदय समिति जनपद जयसिंहनगर, श्रीमती कलावती कोल सरपंच ग्राम पंचायत कतिरा उप सरपंच ज्योति रावेन्द्र शर्मा जनपद उपाध्यक्ष रक्षा शिबू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर अन्तर्गत सिद्धबाबा आश्रम चूदी नंदी के तट पर स्थिति है जो कि जयसिंहनगर एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगो की आस्था का केन्द्र है वहां पर स्थिति नाला के संबर्धन एवं कैचमेन्ट के ट्रीटमेन्ट के कार्य की लम्बे अरसे से स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं श्रद्धालुओ द्वारा मांग की जा रही थी उक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री राजेश जैन के भ्रमण के दौरान उक्त धार्मिक स्थिल को विकसित किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर श्री अशोक मरावी को निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन मे उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदाय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर श्री अशोक मरावी द्वारा दी गई।