अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए विधायक, कलेक्टर एवं एसपी

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now
उमरिया। आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उमरिया जिले के सामुदायिक भवन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह, उमरिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू सहित जिले के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता दर्ज कर योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। योगाभ्यास के दौरान “योग से ही जीवन में संतुलन और सकारात्मकता आती है” जैसे संदेशों को भी प्रमुखता से बताया गया।
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे पूरे विश्व ने अपनाया है। कलेक्टर ने भी दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, स्व-सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment