गुम सुदा प्रेमवती सिंह पति कृष्णा सिंह उम्र 25 साल नि.बरहाटोला चचाई को दस्तयाव कर किया गया परिजनों को सुपुर्द
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान जी द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाष कर परिजनों को मिलवाये जाने हेतु तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं । जिसके पालन में चचाई पुलिस द्वारा 25 वर्षीय महिला को दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया हैं ।
दिनांक 06/04/25 को सूचनाकर्ता कृष्णा सिंह पिता विश्वनाथ सिंह नि.बरहाटोला चौकी देवहरा थाना चचाई के द्वारा प्रेमवती सिंह पति कृष्णा सिंह उम्र 25 साल निवासी बरहाटोला चौकी देवहरा थाना चचाई के द्वारा प्रेमवती सिंह पति कृष्णा उम्र 25 साल निवाली बरहाटोला चचाई के गुम जाने की रिपोर्ट पर थाना चचाई में गुम इंसान क्र.09/25 कायम कर जाँच तलाश की जा रही थी ।
दिनांक 17/05/25 को गुम सुदा की ग्राम बरहाटोला में पता तलास की जा रही थी जो दस्तयाव हुई ।
,उप निरी. रंगनाथ मिश्रा पु.सहा.केन्द्र देवहरा थाना चचाई प्रभारी ,सउनि सउनि धर्मेन्द्र महोविया के द्वारा काफी लगन मेहनत से गुम सुदा महिला की तलाश करते आज दिनांक 17/05/25 को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ,महिला को वापस परिवारो से मिलाने के लिये परिवारजनों नें पुलिस का आभार व्यक्ति किया हैं