जोर तलैया के बगल में मिला लापता शिवकुमार का शव,पुलिस जुटी जांच में
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
इन्दवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के बकेली गांव में क्षत विक्षत हालत में इंसानी शव मिला है,शव की शिनाख्ती शिवकुमार पिता स्व लक्ष्मण यादव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मनटोला (बकेली) के रूप में होना बताया जा रहा है।घटना स्थल पर पेड़ पर लटकता फांसी का फंदा भी मिला है,जो आत्महत्या की ओर इंगित कर रहा है,परन्तु शव ज़मीन पर पड़े होने की वजह से घटना संदिग्ध जान पड़ रही है।सूत्रों की माने तो मृतक सोमवार को घर से निकला था,जिसके बाद से ही लापता रहा है,परिजनों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी युवक के न मिलने पर अमरपुर चौकी में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।घटना स्थल पर युवक का शव सड़ांध हालत में है एवम मृत शरीर भी तेज़ तपन की वजह से काला हो चुका है,जिससे कयास लगाया जा रहा है कि 48 घण्टे पहले घर से निकलने के कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई है।घटना की जानकारी पर बगैहा रोड के बगल में मौजूद जोर तलैया यानी घटना स्थल पर अमरपुर पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी तफ्तीश कर शव कब्जे में ली है।आपको बता दे मृत युवक चार भाई और एक बहन है।इनमे बड़ा भाई कालू यादव महज घर मे है,बाकी दो अन्य भाई रामकुमार यादव और भारत यादव रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर है,जिन्हें घटना की जानकारी दी गई है।मृतक शिवकुमार का विवाह साल भर पहले पड़ोसी गांव बकेली में हुआ है,ऐसे में किन कारणों एवम किन परिस्थितियों में शिवकुमार की मौत हुई,बड़ा सवाल है।घटना के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है,वही गांव वाले भी इस दुखद मौत से शोकसंतप्त है