नाबालिग बालिका को अगवा कर किया दुष्कर्म
पुलिस ने आरोपी युवक को सूरजपुर से किया गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज होने के महज 48 घंटो में पकड़ाया आरोपी
एमसीबी। नाबालिग बालिका को बहलाफुसला कर भगाकर ले जाने और उसका दैहिक शोषण करने के मामले में केल्हारी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 48 घंटों के भीतर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 मई 2025 को प्रार्थी थाना केल्हारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की 6 अप्रैल 2025 को इसकी नाबालिग लडकी दुकान जा रही हूँ कहकर घर से निकली पर घर वापस नहीं आई। प्रार्थी द्वारा आसपास और रिश्तेदारी में पता तलाश किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना केल्हारी में अप.क्र. 20/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए एमसीबी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर जिला एमसीबी छ.ग. के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केल्हारी द्वारा अपह़त बालिका की तलाश पतासाजी के लिये विशेष टीम गठित कर अपहृत बालिका की तलाश शुरू की गई।
विशेष पुलिस टीम द्वारा मुखबिर और अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए अपहृत बालिका को महज 48 घंटे के भीतर आरोपी तफेजुल अंसारी के कब्जे से ग्राम कमलपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर छ.ग. से सकुशल बरामद कर लिया गया। महिला पुलिस अधिकारी से अपहृत बालिका का कथन कराने के बाद प्रकरण में धारा 64(ड), 65(1) बीएनएस और 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। प्रकरण के आरोपी तफेजुल अंसारी पिता मुक्तार अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी रोल पोस्ट सरजू थाना गारू जिला लातेहार, झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, सउनि बंधूराम, प्रधान आरक्षक ललित यादव, आरक्षक सुरेश तिग्गा, मुरारी सिंह, संतोष ओरकेरा, महिला आरक्षक अनिमा मिंज की सराहनीय भूमिका रही