मंत्री के बेटे से लाखों की ठगी: DSP साइबर क्राइम के नाम से बनी ई-मेल का किया इस्तेमाल
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने तीन लाख रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि महिंद्रा कंपनी में लेबर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग तेजी से बढ़ा है। विशेषकर युवाओं में लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ गया है। आए दिन साइबर जालसाज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच मंत्री के बेटे के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।