बारिश और कीचड़ पैदल चल कर आदिवासी परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री विजय शाह
देवास। प्रेदेश के जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह देवास जिले में खिवनी अभ्यारण में अतिक्रमण मुक्त कराये क्षेत्र से प्रभावित आदिवासी परिवारो के बीच पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के बीच बैठकर उनके हालचाल पूछे, दुख-दर्द बांटा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुझे आप सभी का हाल जानने और मदद के लिए यहां भेजा है। सरकार आपके साथ खड़ी है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। वर्तमान में आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि आप पुनः अपने आशियाने बसा सकें।”