अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

राज्य मंत्री ने ग्राम कोठी एवं देवगवां में एक-एक करोड़ से निर्मित होने वाले मंगल भवन का किया भूमि पूजन

WhatsApp Group Join Now

राज्य मंत्री ने ग्राम कोठी एवं देवगवां में एक-एक करोड़ से निर्मित होने वाले मंगल भवन का किया भूमि पूजन

 

अनूपपुर 19 मई 2025- मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने रविवार को कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवगवां और कोठी में एक-एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले दो मंगल भवनों माधव मंगल भवन (देवगवां) और संत शिरोमणि रविदास मंगल भवन (कोठी) के लिए विधि-विधान के भूमि पूजन किया।

इन मंगल भवनों के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्थान उपलब्ध होगा, जिससे क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राजू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment