---Advertisement---

एक दिवसीय प्रवास पर प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम पहुंचे बैकुंठपुर

Avatar
By
On:
  • प्रधानमंत्री आवास मेलारू गरीब व जरूरमंद लोगों को मिला सुरक्षित व पक्का आवास- श्री नेताम
  • बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मिली आवास की चाबी
  • कोरिया जिला, आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले राज्य में चौथा नम्बर
  • लाभार्थियों को किया गया अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित

कोरिया 18 अक्टूबर 2024/आज छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम आवास मेला कार्यक्रम में पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत के आडिटोरियम में आवास मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें कोरिया सहित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से बड़ी संख्या में हितग्राही आए हुए थे। इसके पहले मंत्री श्री रामविचार नेताम का जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, कलेक्टर एमसीबी श्री राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, कोरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, एमसीबी के जिला पंचायत सीईओ श्री नितेश उपाध्याय, पूर्व विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री अनिल केशरवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और पुलिस के जवानों ने सलामी दी।

स्टालों का किया निरीक्षण- ब्लड प्रेशर का कराया जांच

आवास मेला के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभागों के स्टॉलों का मंत्री श्री नेताम ने निरीक्षण किया। श्री नेताम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में अपने ब्लड प्रेशर का जांच भी कराए।

मछली खाने का दिया न्यौता

मत्स्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल व हितग्राहियों को इस अवसर पर मछली जाल भी वितरण किया गया। श्री नेताम ने हितग्राहियों को जाल मिलने पर बधाई दी तो उत्सुकतावश एक महिला हितग्राही ने गांव आकर मछली खाने का निमंत्रण भी दिया। श्री नेताम ने उन्हें मुस्कराते हुए सहमति भी दी।

विष्णु सरकार ने सत्ता सम्हालते ही 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी

आवास मेला में बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बड़ी संख्या में आवास स्वीकृति की है। उन्होंने कहा विष्णु सरकार ने सत्ता सम्हालते ही पहली बैठक में प्रदेश के 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी है। श्री नेताम ने हितग्राहियों से कहा कि गरीब, जरूरतमंद लोगों की चिंता हमारी सरकार ने की है।

महतारी वंदन योजना: महिलाओं के जीवन में एक सुखद बदलाव

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि महतारी वन्दन योजना के तहत हर माह प्रदेश के 70 लाख विवाहित महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये सीधे डाली जा रही है। इससे इन महिलाओं के जीवन में एक सुखद बदलाव देखने को मिला है। छोटे-छोटे कार्याे के लिए अब इन महिलाओं को दूसरे पर आश्रित नहीं होना पड़ रहा है और बच्चों के पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य जरूरुत में यह राशि उपयोग कर रहे हैं।

आवास की चाबी व अभिनन्दन पत्र प्रदान

मंत्री श्री नेताम ने बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण करने वाले कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 14 हितग्राहियों को आवास की चाबी व अभिनन्दन पत्र प्रदान किया साथ ही आवास स्वीकृत 16 नए हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश भी दी गई।

इसी तरह से मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत उत्कृष्ट राजमिस्त्रियों को हेलमेट, करनी, इंची, टेप, एफरान आदि वितरण किया गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र व स्वच्छता किट प्रदान किया गया। मंत्री श्री नेताम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड , श्रम विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री नोनी सहायता योजना के तहत तीन हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का चेक, उद्यानिकी विभाग के तहत सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत 6 हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। इसी तरह वन अधिकार मान्यता पत्र के हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा वितरण किया गया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा अभी तक जिले के 7 हजार 266 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा मंत्री श्री नेताम ने शिक्षा, कृषि, पशुपालन, नरेगा, मत्स्य पालन व समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र, स्वायल हेल्थ कार्ड, अनुदान राशि, आइस बॉक्स, महाजाल, व्हीलचेयर व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए, कोरिया आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले चौथा नम्बर

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड के सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिले इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। राज्य में कोरिया जिला, आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले चौथा नम्बर पर हैं। अब तक 2 लाख 57 हजार 574 कार्ड बनाए जा चुके हैं यानी 91.4 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।

स्वायल हेल्थ कार्ड लक्ष्य से अधिक

कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2024-25 के तहत मृदा नमूना, संग्रहन, विश्लेषण तथा स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण 2000 लक्ष्य के विरुद्ध 2087 स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है। उन्होंने जिले में शहद की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा मिलेट्स पर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रेणुका सिंह व पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले ने सम्बोधित किया, तो आभार प्रकट जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरिया व एमसीबी जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment