अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रभारी मंत्री ने जगतगुरु मऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी के समापन समारोह में हुए शामिल प्रभारी मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया सम्मानित

WhatsApp Group Join Now

खेलों में मध्यप्रदेश लगातार बढ़ रहा आगे- प्रभारी मंत्री

खिलाड़ियों की प्रसन्नता खेलते समय होती है अद्भुत-प्रभारी मंत्री

बेटियां आज हर क्षेत्र में स्थापित कर रही हैं नए कीर्तिमान- प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने जगतगुरु मऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी के समापन समारोह में हुए शामिल

प्रभारी मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया सम्मानित

 

अनूपपुर 17 अक्टूबर 2025- मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। खिलाड़ियों की मेहनत और राज्य सरकार की खेलों के प्रति संवेदनशील नीतियों के कारण प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में लगातार पदक जीतकर मध्यप्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार शुक्रवार को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित जगतगुरु मऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

प्रभारी मंत्री ने फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलते समय जो प्रसन्नता और आत्मसंतोष खिलाड़ियों को प्राप्त होता है, वह अद्भुत और अविस्मरणीय होता है। खेल केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और जीवन में सफलता की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। खेलकूद से लेकर शिक्षा और प्रशासन तक, बेटियां अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे लगन और परिश्रम से आगे बढ़ें और प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखें।

 

प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शहडोल संभाग के मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले विचारपुर की बेटियां तथा फुटबॉल खिलाड़ी जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे हैं। यह प्रदेश और क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को समान अवसर प्रदान कर रही है ताकि हर वर्ग और विशेषकर बेटियां जीवन में आगे बढ़ सकें और अपने क्षेत्र, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि खेलों के क्षेत्र में अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सकें।

प्रभारी मंत्री का गुदुम बाजे के साथ किया गया स्वागत

प्रभारी मंत्री का गुदुम बाजे की पारंपरिक धुनों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ताल पर वातावरण उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा को संजोना ही इसकी असली पहचान है।

प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों से किया प्राप्त किया परिचय

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कार्यक्रम में फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।

प्रभारी मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया गया सम्मानित

 

प्रभारी मंत्री ने अंडर-14 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में सांदीपनि विद्यालय अमगवां विजेता तथा हायर सेकेंडरी स्कूल भेजरी उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में सांदीपनि विद्यालय अमगवां विजेता तथा कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ उपविजेता घोषित किए गए। मंत्री ने विजेता टीमों को पदक प्रदान कर 5100 रुपए तथा उपविजेता टीमों को 2500 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार फुटबॉल प्रतियोगिता में 31 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों के बाद अंतिम मैच बालाघाट भरवेली टीम और कोरबा (छत्तीसगढ़) टीम के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में बालाघाट भरवेली टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। प्रभारी मंत्री ने विजेता टीम को शील्ड एवं 51,000 रुपए का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को शील्ड एवं 25,000 रुपए की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ राजस्व श्री वसीम अहमद, संत जगदगुरू मौली सरकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकारगण, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment