अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खनिज इंस्पेक्टर ईशा वर्मा ने बिजुरी क्षेत्र मे की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जप्त

WhatsApp Group Join Now

खनिज इंस्पेक्टर ईशा वर्मा ने बिजुरी क्षेत्र मे की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जप्त

(कोतमा ) 20 मई 2025 को खनिज इंस्पेक्टर अनूपपुर द्वारा अवैध खनिज के संबंध मे जानकारी लेने पर बताया गया की बिजुरी थाना क्षेत्र से लगातार रेत चोरी की खबरें आ रही थी, सूचना मिलने पर लगातार खनिज टीम के द्वारा दबिश भी दी जा रही थी, लेकिन कहीं ना कहीं से मुखवरी होने के कारण अवैध रेत का परिवहन कर रहे माफियाओं द्वारा खनिज टीम के पहुंचने से पहले ही ट्रेक्टर लेकर रफू चक्कर हो जाते थे लेकिन इस बार खनिज अनूपपुर की टीम द्वारा पूरी सूझबूझ और दलबल के साथ योजना बनाते हुए दबिस दी गई जिससे रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर जप्त हुए, जिसमें की दो ट्रैक्टर अतुल्यम होटल के पास और एक ट्रैक्टर बेलिया छोट के पास मिला, खनिज इंस्पेक्टर की द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर चालकों से रेत के परिवहन संबंध में दस्तावेज मांगे गए जिसमें तीनों ट्रैक्टर चालकों के द्वारा मौके पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए मौके पर दस्तावेज न मिले जाने पर, जिस पर मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण, निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर तीनो ट्रेक्टर को जब्त कर बिजुरी थाने में सुपुर्द किया गया है

तीन ट्रेक्टर हुए जब्त

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन ट्रेक्टर क्रमशः mp 18AB 6233 महेद्रा कम्पनी लाल रंग का, MP 54AA 1366 सोनालिका नीले रंग का एवं CG CM 6268 महेद्रा लाल रंग अवैध रेत का परिवहन करते पकडे गए, एक ट्रेक्टर अशोक कुमार सिंह निवासी बिजुरी का बताया जा रहा है अन्य दो ट्रेक्टर के मालिक की जानकारी समाचार लिखें जाने तक नहीं आई

इनका कहना है

बिजुरी क्षेत्र के कोठी, छुल्हा, थानगांव से लगातार रेत चोरी की खबर आ रही थी, जिस पर दबिश डालकर कार्यवाही की गई है, आगे भी लगातार अवैध परिवहन कर रहें वाहनों पर कार्यवाही होती रहेगी

ईशा वर्मा
खनिज इंस्पेक्टर अनूपपुर

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment