अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बजट मे मध्य वर्ग और किसानो का रखा गया ख्याल

बजट मे मध्य वर्ग और किसानो का रखा गया ख्याल

रिपोर्टर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद वैश्विक अनिश्चिता के गहराते बादल और सुस्त होती ग्रोथ रेट की आशंकाओं के बीच भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 के जरिए मध्यप्र वर्ग की सुध ली, बजट मे उन्होंने ने 12 लाख तक सालाना आय को टैक्स दायरे से बाहर रखने की बड़ी घोषणा की, जो न केवल इकोनमी की नैया पार लगा सकती है बल्कि आम लोगो के बड़े वर्ग को राहत दे सकती है इस कदम से मध्य वर्ग की स्थिति मजबूत होगी,वहीं बजट मे किसानों के हित का भी खासा ध्यान रखा गया, जहाँ पर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड लोन को 3 लाख से बढ़ाकर पाँच लाख रूपये कर दिया गया, इसके आलावा पेश किए गए बजट मे विकसित भारत मध्य वर्ग, खुशलाल किसान समृद्ध गांव, सशक्त समाज, सुधारो का नया दौर, रोजगार की राह, को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है नौरोजाबाद क्षेत्र में भी भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट की प्रशंसा चाहुओर हो रही है पूर्वमंत्री पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार सर्वजन हिताय, एवं सर्वजन सुखाय को लेकर काम रही है जिसका उदाहरण वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया बजट है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV