अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का दिया संदेश

WhatsApp Group Join Now

विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का दिया संदेश

जयसिंहनगर(अविरल गौतम)मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला शहडोल के तत्वावधान में शनिवार 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय और ब्लॉक समन्वयक ॠत्विकदास मिश्रा के मार्गदर्शन में सेक्टर 05 के ग्राम करकी में परामर्शदाता डॉ.ओमप्रकाश शुक्ला के संयोजन में सीएमसीएलडीपी के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों के साथ करकी के डुमरहा घाट पर निर्मित बावड़ी में साफ-सफाई कर आम जनमानस को “जल ही जीवन है” का संदेश दिया गया और बताया गया कि अगर हमनें जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु अपना योगदान नहीं दिया तो हमारी आने वाली पीढ़ी को घोर जल संकट से जूझना पड़ेगा

 

इस कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष कि छात्रा दीपिका शुक्ला, द्वितीय वर्ष की छात्रा शक्तिमा चतुर्वेदी और रोहित गुप्ता, बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष के छात्र मनोज कुमार लखेरा तथा पूर्व सीएमसीएलडीपी के छात्र अंकित शुक्ला और अभिषेक शुक्ला का सहयोग सराहनीय रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment