जल संरक्षण का दीवार लेखन के माध्यम से दिया जा रहा संदेश
अनूपपुर12 जून 2024 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पर्यावरण एवं जल संरक्षण के उद्देश्य से जिले में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक
श्री उमेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चचाई आबाद मेंडियारास के सदस्यों द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से जल को संरक्षित करने का संदेश दिया जा रहा है ज्ञात हो कि पर्यावरण दिवस से शुरू किए गए जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल-स्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ-साथ व्यापक स्तर पर पौधरोपण की दिशा में कार्य किया जा रहा है जीवन के लिये जितना जरुरी जल है उतने ही जरुरी वृक्ष हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाने चाहिये इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव संतोष कोल सदस्य देवमणि कोल एवं अन्य ग्रामीण जन भूमिका उल्लेखनीय रही