9 महीने पहले दिए एसडीओ का आदेश रद्दी में आज तक नहीं बनी जर्जर सड़क
कोरिया/सोनहत। मुख्यालय यहां तमाम विभागों के ऑफिस है प्रतिदिन हजारों लोग आना-जाना करते हैं जहां जनपद चौक से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अभी पिछले वर्ष ही विधायक मद स्वीकृत 100 मीटर सीसी सड़क लागत 5 लाख का निर्माण हुआ था जिसके बनते ही इसके घटिया निर्माण सामग्री उपयोग होने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया था बावजूद इसके प्रशासन के कानों में जूँ नहीं रेंगी और सड़क आनन फानन में बना दी गई बनते ही जब सड़क उखड़ने लगी तो इसका और विरोध होने लगा आपको बता दें कि इसी कीचड़ भरे मार्ग से भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे एकलव्य विद्यालय और स्वामी आत्मानंद के बच्चे प्रतिदिन पैदल आना जाना करते हैं मामले को गरमाता देख तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा संभाग सोनहत श्री जगनाथ सिदार के द्वारा मौका जांच करने के बाद ग्राम पंचायत को यह आदेशित किया था
कि इस जर्जर सड़क को पुनः उखाड़ कर प्राक्कलन में दिए गए अनुपात के हिसाब से गुणवत्ता पूर्ण सीसी सड़क पुनः बनाई जाए इसकी एक प्रति उनके द्वारा वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज कुमार जगत को भी दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक साहब ने पंचायत को सीसी रोड दोबारा बनाने के लिए शायद कभी निर्देशित ही नहीं किया इसीलिए लगता है पंचायत के पदाधिकारी आराम से सो रहे हैं अब क्यों ना कहे की साहब के राज में भ्रष्टाचारियों की मौज है आज दिनांक को भी हमने इस संबंध में ज़ब साहब को फोन लगाकर देरी का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कहा के अभी साहब साथ हुँ महोदय कह कर फोन काट दिया अब जरा सोचिए कि जब मुख्यालय का यह हाल है तो दूरस्थ वनांचल पंचायतों का क्या होता होगा।