अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बाजार में आसानी से उपलब्ध हो रही नशीली सिरप एवं इंजेक्शन, नाबालिग हो रहे शिकार नशे का सेवन बच्चों को बना रहा मानसिक रोगी एवं अपराधी

बाजार में आसानी से उपलब्ध हो रही नशीली सिरप एवं इंजेक्शन, नाबालिग हो रहे शिकार
नशे का सेवन बच्चों को बना रहा मानसिक रोगी एवं अपराधी

कोतमा कम उम्र में नशे का सेवन बच्चों को मानसिक रोगी के साथ अपराधी भी बना रहा है नगर में आसानी से उपलब्ध हो रही नशीली दवाएं और नशे की सामग्री किशोर वर्ग को गर्त की ओर ले जा रही है। नगर में तेजी से बढ़ती जा रही नशाखोरी पर स्वास्थ्य विभाग,प्रशासन व पुलिस महकमें की सख्ती देखने को नहीं मिली है। यही वजह है कि नगर के रेलवे कॉलोनी, बिसेन तालाब, जंगल चौकी के पास नशे के आदी युवाओं का जमघट लगता है जहां पर बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, टैबलेट, व सिरप के रैपर व उपयोग के बाद बची हुई सामग्री के साथ ही शराब की खाली बोतले बड़ी मात्रा में आसानी से देखी जा सकती है। नशा युवाओं के साथ ही 14 से 18 वर्ष के किशोरो को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं स्थिति यह है कि बच्चों के स्वभाव में परिवर्तन के बाद अभिभावक उन्हें मानसिक रोग विशेषज्ञों के पास लेकर पहुंच रहे हैं। नशे की लत में पड़ने से कम उम्र में बच्चे चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन के साथ हिंसात्मक हो रहे हैं।नगर में नशीली दवाएं बड़ी आसानी से उपलब्ध हो रही हैं अन्य नशीले पदार्थों की तुलना में यह सस्ता नशा होने के साथ ही इसके सेवन के बाद आसानी से पहचान नहीं हो पाती। नगर में कुछ चिन्हित मेडिकल स्टोरों के अलावा पुरानी बस्ती, बनिया टोला, वार्ड 9 कलमुडी रोड में आसानी से नशे की खेप उपलब्ध हो रही है।युवा भी अब शराब गांजे की जगह नशीली टेबलेट, इंजेक्शन और सिरप का उपयोग कर रहे हैं।नगर के रेलवे कॉलोनी, बिसेन तालाब के पास निर्मित जर्जर विद्यालय,मुर्गी बाजार, पुराने जंगल चौकी सहित बुढ़ानपुर रोड किनारे स्कूली बच्चों वाली युवाओं की टोली नशे का सेवन करते आसानी से दिख जाते है। बताया जाता है कि कुछ युवा वर्ग पैसा कमाने की लालच में बुढ़ार शहडोल बिलासपुर से नशे की खेप लाकर यहां किशोरो को महंगे दामों में बेचते हैं।
बच्चों में नशे की प्रवृति बढ़ रही है। नशीली दवाओं व अन्य सामग्रियों के विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त की जरूरत है। परिजनों को भी खुलकर सामने आना होगा।
रवि जीवनानी समाज सेवी

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV