भगवान परशुराम भवन निर्माण में बाधक एवं विरोध करने वालों के विरूद्ध जिला विप्र समाज सौपेगा ज्ञापन
- अनूपपुर विप्र समाज द्वारा एक आवश्यक बैठक अत्यंत अल्पावधि सूचना में संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी मानस मर्मज्ञ द्वारा आहूत किया गया जिसमें निर्णय पारित किये गए।आर्यावर्त ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष युवा सरस्वती पूजा कर्म के धनी पंडित चैतन्य मिश्रा ने सदन को परिमार्जित शैली में अवगत कराया कि कोतमा में जन कल्याण एवं सामाजिक आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु लोकप्रिय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा भगवान परशुराम भवन निर्माण की सौगात कोतमा नगर को दिलाया गया है,जिसका निर्माण कार्य नगरपालिका कोतमा द्वार पूरे नियमानुसार और समस्त औपचारिकता की पूर्ति करते हुए कराया जा रहा है। सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त भगवान परशुराम भवन का निर्माण कुछ विघ्न संतोषियों को रास नहीं आया।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस के कथित नेता श्याम कुमार गुड्डू चौहान के द्वारा अन्य साथियों के साथ जिसका विरोध किया गया,जिसके खिलाफ ज्ञापन दिया जाना है ।
दिनांक 17 फरवरी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सदन द्वारा एकसाथ निर्णय लिया गया है कि 17 दिन फरवरी सोमवार को 12 बजेअधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर सशक्त रूप से कलेक्टर को पूरी जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसके लिए सभी विप्र समाज के एकत्रीकरण हेतु अनूपपुर में सामतपुर मंदिर के पास ही सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है।परशुराम कल्याण बोर्ड के साथ समाज ने निर्णय लिया है कि दूरगामी और परिणाम कारी और निर्णयों में हम सदैव साथ साथ है
ग़रिमामयी उपस्थित के साथ रखे अपने विचार
सर्व पंडित विद्याधर पांडेय अध्यक्ष एकीकृत ब्राह्मण समाज,जनार्दन मिश्रा,जीतेन्द्र पांडे,संदीप मिश्रा,शेष नारायण शुक्ला,सुधीर द्विवेदी,लवकुश तिवारी,रोहणी तिवारी,मधुसूदन द्विवेदी,संतोष मिश्रा,देवानंद शुक्ला,श्रीनिवास तिवारी,मधुकर चौबे,अयोध्या तिवारी,बाबूलाल पाठक,संदीप गर्ग,विनोद पांडेय,सुरेन्द्र मिश्रा,विजय पांडे,अजय मिश्रा,राजमणि पांडे,सुरेन्द्र शुक्ला,महेश प्रसाद तिवारी एवं विजय तिवारी सभी ने बैठक में उपस्थित होकर उक्त सम्बन्ध में अपने अपने विचार रखें