भारती किसान संघ महाकौशल प्रांत संभाग शहडोल जिला अनूपपुर, तहसीलदार कोतमा को सौंपा ज्ञापन
मूंग उड़द खरीदी को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन
संभागीय अध्यक्ष एलपी बबलू पंडित ने तहसील कोतमा को सौंपा ज्ञापन
संगठन के निर्देशन अनुसार महाकौशल प्रांत में आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
तहसील में सभी किसान भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और कुछ अपने क्षेत्र मुद्दों को भी लेकर के तहसीलदार को अवगत कराया जिसमें किसानों की मुनाफा दुगनी हो सके इस मुद्दों को लेकर तहसील तहसील पहुंचे किसान
संभागीय अध्यक्ष बबलू पंडित ने बताया कि Msp की मांग को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। अनूपपुर एवं संभाग के सभी तहसीलों पर हो रहा किसानों का प्रदर्शन।
मूंग उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी व मंडियों में सभी फसलों की एम एस पी पर खरीदी सुनिश्चित कर सरकार अगर किसानों के मांगे पूर्ण नहीं हुई तो पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक घोषित होकर भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपे विज्ञापन में सभी कार्यकर्ता की रही गरिमा नई उपस्थित
किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी