कंगना रनौत गलत बयान देने और इमरजेंसी मूवी को पर बैन लगाने को लेकर दिया ज्ञापन।
भरत रावत/संवाददाता
डबरा//_ भारतीय किसान यूनियन टिकैत और सिख समाज ने भाजपा सांसद और निर्माता निर्देशक व अभिनेत्री कंगना रनौत और इमरजेंसी मूवी को लेकर विरोध जताया है। विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर किसानों पर आपत्ति जनक बयान दिए जाने पर कठोर कार्रवाई की की मांग की गई।
तथा इमर्जेंसी मूवी में सिख समाज को आतंकवादी की तरह प्रस्तुत किया गया है। जिससे सिख समाज की छवि धूमिल की गई, जिस वजह से मूवी को बैन करने की मांग की गई है। इस अवसर पर चौधरी ओमप्रकाश सिंह, मलक सिंह, दिलबाग सिंह, प्रगट सिंह, नरेंद्र सिंह रावत और हेमन्त उपाध्याय आदि शामिल थे।