चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
अनूपपुर 19 मार्च 2025/ जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रियाओं को अधिक मजबूत और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने की। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, मतदाता सूची के अद्यतन, निर्वाचन व्यय की समीक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के श्री संजय निगम सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित थे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो और हर पात्र मतदाता का नाम उसमें शामिल किया जाए। इसके लिए राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और बीएलओ के साथ नियमित संपर्क बनाए रखना चाहिए ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधारने की प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अपने बीएलओ के माध्यम से अधिकतम 10 आवेदन एक बार में जमा कर सकता है।
बैठक में मतदान केन्द्रों पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि जिले में विधानसभा 86-कोतमा में 202, 87-अनूपपुर में 224 एवं 88-पुष्पराजगढ़ में 273 मतदान केन्द्र स्थापित हैं, जिन पर बीएलओ नियुक्त हैं।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने 86-कोतमा के ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत ग्राम बसखला के मतदाता ग्राम मनमारी में एवं ग्राम मनमारी के मतदाता ग्राम ठोड़हा में मतदान करते हैं की समस्या से अवगत कराया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र कुसुमहाई एवं बेला के मतदाताओं के नाम कुसुमहाई में जुड़े हैं जिससे ग्राम बेला के मतदाताओं को पृथक करते हुए नया मतदान केन्द्र स्थापित करने के संबंध में प्रस्ताव दिया गया। इसी तरह 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी के ग्राम दर्रीटोला जहां के मतदाताओं की संख्या 700 है जिन्हें मतदान करने के लिए 4 किलोमीटर की दूरी तय करके मतदान केन्द्र धनगवां जाना पड़ता है, जबकि ग्राम दर्रीटोला में मतदान केन्द्र स्थापित है, जिसका मतदान केन्द्र क्रमांक 210 है, जहां दर्रीटोला के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान की जाए। इसी तरह 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र पड़रिया के ग्राम सख्तीटोला के लगभग 400 मतदाताओं को मतदान करने हेतु पड़रिया आना पड़ता है, जिसके संबंध में मांग की गई कि पड़रिया एवं सख्तीटोला में अलग-अलग मतदान केन्द्र स्थापित किए जांए। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों के संबंध में निर्धारित मापदण्डों का सक्षम अधिकारी से जांच कराया जाकर यथासमय कार्यवाही कराए जाने की बात कही गई।
बैठक में जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्रों को नवीन भवनों में शिफ्ट कराए जाने, जिले के बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदान केन्द्र स्तर पर राजैनतिक दलों के बीएलए को परिवर्धन, संशोधन एवं निरसन की जानकारी देने, मतदाता सूची का प्रकाशन ब्लैक एण्ड व्हाईट के स्थान पर कलर्ड प्रकाशित किए जाने, वोटर आईडी में मोबाइल नम्बर लिंक किए जाने, वोटर आईडी समय पर प्रदाय करने संबंधी सुझाव राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए।