अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाडॉ थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

भालूमाडॉ थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

भालूमाड़ा—-आगामी त्यौहार 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुरेडी, 19 मार्च को रंग पंचमी, 30 मार्च को चेट्री चंड्र उत्सव एवं गुड़ी पड़वा ( चैत्र नवरात्र प्रारंभ ), 31 मार्च को ईद उल फितर, 6 अप्रैल को श्री रामनवमी एवं 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए दिनांक 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को शाम 5.00 बजे थाना भालूमाडा परिसर में आरती शाक्य एस.डी.ओ.पी. महोदया कोतमा,पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह थाना प्रभारी भालूमाडॉ संजय खालको की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में शांति समिति के सदस्यगण , मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन अंजुमन कमेटी के सदस्य नगर पालिका पसान के पार्षदगण पंच सरपंच मीडिया बंधु , होलिका दहन कार्यक्रम , ईद उल फितर एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के आयोजक गण एवं डी.जे. एवं साउंड सर्विस के संचालक उपस्थित रहे

शांति समिति के बैठक में थाना प्रभारी द्वारा शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए आम जनों से अपना अपना पर्व शांति और सद्भाव से मनाने की बात कही गई होलिका दहन के लिए लोगों से अपील की गई की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें होलीका दहन के लिए आसपास बिजली के तार आवासीय परिसर से दूर होलिका दहन करें साथ ही साथ होली पर्व में बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्दोषों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियम अनुसार ही करें ।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने भी नगर के समस्त जनों से अपील किया की क्षेत्र की गौरवमई परंपरा आपसी भाईचारा एकता को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी हम सब त्योहारों को मिलजुल कर आपसी सद्भाव के साथ प्रेम और उल्लास पूर्वक मनाएं शहर में शांति और कानून व्यवस्था के लिए आपके द्वारा पुलिस प्रशासन से नगर के चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा एवं पुलिस की तैनाती के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही साथ समाज के सभी प्रमुख लोगों से भी अपील की गई की त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाने की पहल हो नगर पालिका प्रशासन द्वारा होलिका दहन के लिए सुरक्षा संबंधी फायर ब्रिगेड एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय की तैनाती नगर पालिका द्वारा की जाएगी वहीं ईद पर्व के लिए ईदगाह में पानी की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था बैठक व्यवस्था साफ सफाई नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी , त्योहारों में सभी वार्डों में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा साथ ही साथ लोगों को पेयजल की भी समुचित व्यवस्था बनी रहे इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है

बैठक में एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे यह प्राथमिकता है वर्तमान समय पर बच्चों के परीक्षाएं चल रही हैं रमजान का महीना चल रहा है और आगामी 14 -15 को होली का पर्व है आप सब कोई अपना अपना त्यौहार अपना अपना पर्व शांति उल्लास और सद्भावना के साथ मनाएं इस दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी बैठक में लोगों के द्वारा दिए गए सुझावों को भी ध्यान में रखते हुए आपके द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की मोबाइल गाड़ियां रहेंगे यदि किसी को किसी बात की शंका होती है तो बिना किसी झिझक के वे लोग अपने क्षेत्र के बीट प्रभारी थाना प्रभारी या हमें तत्काल फोन से जानकारी दे सकते हैं एसडीओपी महोदय ने उपस्थित सभी जनों को आगामी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील किया कि सभी लोग इस पर्व को शांति सद्भाव उल्लास पूर्वक मनाएं

शांति समिति की बैठक के दौरान पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं पार्षदों ,थाना प्रभारी एवं पत्रकार बंधुओ के द्वारा कोतमा एस डी ओ पी महोदया का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।। आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य, पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह पसान नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव विधायक प्रति निधि उदय प्रताप सिंह थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खालको अंजुमन कमेटी के फैज मोहम्मद ,फारूक बैग ,खलील अहमद, रजक अली, भाजपा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह, पार्षद –सूर्य प्रकाश ,विकास जायसवाल ,अजय यादव, सुलब सिंह ,पत्रकार बंधुओ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह संतोष चौरसिया शैलेंद्र विश्वकर्मा हिमांशु पासी मदन चौधरी सहित थाना भालूमाड़ा स्टॉप ग्रामीण क्षेत्र से पंच सरपंच जनप्रतिनिधि आम नागरिक उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV