ज.पं. कोतमा में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के संबंध में बैठक सम्पन्न
अनूपपुर 20 जून 2025/ जनपद पंचायत कोतमा के सभागार में आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा श्री के.के. सोनी, जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी, योजना प्रभारी एस.बी.एम. एवं अन्य विभागों के योजना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसएसजी 2025 के संबंध में चर्चा की गयी, जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के उद्देश्य और उनके नवीन घटकों एवं ग्राम पंचायत के लोगों की एसएसजी 2025 में भूमिकाओ एवं स्वच्छता सबंधी कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु बीसीसी गतिविधियों को संचालित करने एवं सर्वेक्षण की गतिविधियों के बारे में अपेक्षित भागीदारी को प्रोत्साहित करने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक में एसएसजी 2025 में जिले की रैंकिंग बढ़ाने हेतु सिटीजन फीडबैक देने के लिए मोबाईल एप पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। जिले की रैंकिंग में शासन द्वारा निर्धारित मार्किंग की जानकारी भी दी गई।