अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न

WhatsApp Group Join Now

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न

 

अनूपपुर 10 जून 2025/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के द्वारा नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों तथा 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार मे बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री के के सोनी ने अवगत कराया कि 8 से 14 जून तक कला शिल्प गतिविधियां श्रेणी में चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, 15 से 21 जून तक जन जागरूकता कार्यशाला, सेमिनार, वेबीनार, स्कूल एवं कॉलेज में आयोजित करने तथा स्वस्थ हो चुके उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यशाला, 22 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, वाहन रैली, नुक्कड़ नाटक आदि 22 से 26 जून तक डिजिटल सहभागिता के अंतर्गत शॉर्ट वीडियो एवं रील प्रतियोगिता व सोशल मीडिया अभियान हैशटैग, प्रश्नोत्तरी आदि जन जागरूकता कार्यक्रम तथा 26 जून को जिला स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान के बैनर अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों की भूमिका के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आपसी समन्वय से कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। बैठक में महिला बाल विकास, जनजाति कार्य, सर्व शिक्षा अभियान,जन अभियान परिषद शिक्षा ,आबकारी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment