अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली हितग्राही मीना सिंह राठौर को नई दिशा 

WhatsApp Group Join Now

 

 

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली हितग्राही मीना सिंह राठौर को नई दिशा

 

अनूपपुर 26 मई 2025/ अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी निवासी हितग्राही श्रीमती मीना सिंह राठौर ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित ‘‘प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम’’ के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।

 

श्रीमती राठौर को योजना के अंतर्गत 7 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ, जिसके माध्यम से उन्होंने जाली तार, कांटा तार एवं कोल सीमेंट निर्माण कार्य प्रारंभ किया। प्रारंभिक चरण में उन्होंने आवश्यक मशीनों की खरीदी कर कार्यशाला स्थापित की। निरंतर प्रयासों और योजनाबद्ध संचालन के परिणामस्वरूप उनका व्यवसाय गतिशील हुआ।

 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में 50,000 से 60,000 रुपये प्रति माह की आय प्राप्त होने लगी। व्यवसाय में निरंतर प्रगति के फलस्वरूप दो वर्षों की अवधि में उनकी मासिक आय लगभग एक लाख रुपये तक पहुँच गई है। वर्तमान में श्रीमती मीना सिंह राठौर द्वारा छः व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी योगदान प्राप्त हुआ है।

 

हितग्राही द्वारा योजना की सराहना करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण जनों को आत्मनिर्भर बनाने तथा आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन अनूपपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment