400 कैदियों का मेडिकल परीक्षण, डॉक्टरों की विशेष टीम ने की हृदय, दंत और अस्थि रोगों की जांच
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्रल जेल में प्रशासन ने कैदियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 400 से ज्यादा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें डॉक्टरी परामर्श दिया गया।
एक निजी संगठन द्वारा कैदियों का मेडिकल परीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हृदय रोग, दंत चिकित्सा और अस्थि रोगों सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की। उन्होंने बताया कि ऐसे कैदियों की विशेष देखभाल की गई, जिन्हें विभिन्न कारणों से बार-बार जेल से बाहर इलाज के लिए नहीं ले जाया जा सकता।