सरलता ही आनंद है
ब्यूरो रिपोर्ट ब्रजेश कहार
नरसिंहपुर से मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार चंदेल का चयन
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश राज्य आनंद विभाग भोपाल, लोगों के जीवन में आनंद बढ़ाने का काम कर रहा है ।इस विभाग में मध्य प्रदेश से 20 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग हेतु पंचगणी महाराष्ट्र भेजा गया था ।जिसमें नरसिंहपुर जिले से एकमात्र श्री धर्मेंद्र कुमार चंदेल प्राध्यापक अंग्रेजी , एन ई एस कॉलेज बरमान का चयन किया गया। आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व है। आप नृत्य, गायन ,स्पोकन इंग्लिश, आध्यात्मिक आदि विषयों पर आपकी विशेष रूचि है। आपकी रुचियां के कारण आप इस विभाग से जुड़े और इस ट्रेनिंग में सम्मिलित होने का शुभ अवसर मध्य प्रदेश शासन की ओर से आपको मिला। यह ट्रेनिंग महाराष्ट्र पंचगनी में दिनांक 02/ 03 /24 से 09/03/24 तक संपन्न हुई जिसमें अनेक टूल्स के माध्यम से हम आनंद की ओर कैसे बढ़ सकते हैं और स्वयं को आनंदित कैसे रख सकते हैं । इस पर विस्तृत चर्चाएं की गई। आपके इष्ट मित्रों और नरसिंह आनंद क्लब और गीता निकुंज आध्यात्मिक संस्थान नरसिंहपुर की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।