अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

राजनगर में कोयला मजदूरों की विशाल आमसभा 24 मार्च को

राजनगर में कोयला मजदूरों की विशाल आमसभा 24 मार्च को

राजनगर के शहीद भगत सिंह चौक पर 24 मार्च 2025 को शाम 4 बजे संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के छठवें सम्मेलन के अवसर पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में देश के प्रमुख मजदूर नेताओं द्वारा श्रमिक वर्ग के अधिकारों और वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी

इस आमसभा में पूर्व सांसद एवं एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. रमेन्द्र कुमार, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. विद्यासागर गिरी और का. हरिद्वार सिंह, कल्याण बोर्ड कोल इंडिया के सदस्य का. अशोक यादव तथा एस.के.एम.एफ (एटक), एस.ई.सी.एल. के केंद्रीय अध्यक्ष का. अजय विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों के अनुसार, वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। रेलवे, हवाई अड्डा, तेल कंपनियां, भेल और कोयला क्षेत्र जैसे बड़े संस्थानों को सरकार द्वारा निजी कंपनियों के हाथों में दिया जा रहा है, जिससे मजदूरों के हितों पर खतरा मंडरा रहा है।

सभा में विशेष रूप से हाल ही में लागू किए गए 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर लाए गए चार नए लेबर कोड पर चर्चा होगी, जिससे मजदूर संगठनों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इन नीतियों के कारण आंदोलन करना और ट्रेड यूनियन बनाना कठिन होता जा रहा है।

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (हसदेव क्षेत्र) ने सभी कोयला मजदूरों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के मौजूदा हालात और मजदूरों के हितों पर चल रही गतिविधियों से अवगत हों।

“आइए, इस महत्वपूर्ण आमसभा में भाग लें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों।”

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV