डबरा सराफा बाजार में कृष्णा मेंस वियर की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
भरत रावत, संवाददाता, डबरा
डबरा के सराफा बाजार में कृष्णा मेंस वियर की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों के प्रयासों के बावजूद लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
सराफा बाजार, जो 24 घंटे चहल-पहल से भरा रहता है, में अचानक आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर जुट गए। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी।
लेकिन कपड़े की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल की गाड़ियों के समय पर पहुंचने के बावजूद आग ने लाखों रुपए की संपत्ति को तबाह कर दिया। आग की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।सराफा बाजार की व्यस्तता के बीच आग ने मचाई तबाही, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















