पुष्पराजगढ़ में 25 फरवरी तथा जैतहरी में 26 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन
अनूपपुर 21 फरवरी 2025/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित की है।
जिसके अनुसार मंगलवार 25 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद अमरकंटक तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायतों के वर-वधु सम्मिलित होंगे।
बुधवार 26 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत जैतहरी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगरपालिका परिषद अनूपपुर तथा नगर परिषद जैतहरी, बरगवां (अमलाई) तथा जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायतों के वर-वधु सम्मिलित होंगे।