जीजा के प्यार में पागल हुई साली, भाई की मौत के 2 दिन बाद रचाई शादी
लखीमपुर-खीरी. मझगईं थानाक्षेत्र में जीजा और साली ने घर से भागकर शादी कर ली और फिर दोपहर में गांव आए तो गांव वालों ने उनका विरोध किया और गांव से भाग जाने को कहा, लेकिन लड़का और लड़की इसके लिए राजी नहीं हुए. उसके बाद गांव के लोगों ने दोनों की पिटाई की. उसके बाद दोनों को उनकी गलती के लिए सजा दी गई, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
बता दें कि जीजा और साली के अफेयर की जानकारी तो घर वालों को भी थी. जबकि, इसी चक्कर में लड़की का भाई ज़हर खाकर जान दे चुका है. लड़की के भाई को जान दिए हुए महज़ दो दिन ही हुए हैं. भाई की मौत के गम के बीच लड़की अपने जीजा के साथ सुबह घर से निकली और शादी करके लौटी