---Advertisement---

विधिक सेवा दिवस पर हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

Avatar
By
On:

शहडोल 9 नवंबर 2024- म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 09 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुलभ बनाने के उद्धेश्य को साकार करने हेतु सद्भावना/मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का शुभारम्भ गांधी स्टेडियम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में विशेष न्यायाधीश श्री सुभाष सोलंकी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सविता ओगले, मुख्य न्यायिक मजि0 श्रीमती प्रीति साल्वे, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री अंजय सिंह, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्री ऋषभ डोनल सिंह, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री अपेक्षा पाटीदार, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री मानसी सिंगोदिया अरोरा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री दीप्ती चौहान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड सुश्री श्वेता यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा न्यायालय प्रशासनिक अधिकारी श्री दीनबंधु साकेत, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री शरमन सिंह, श्री अजय सोंधिया सहित पुलिस प्रशासन, चिकित्सीय दल, न्यायलयीन स्टॉफ, अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विचारपुर महिला फुटबाल एकेडमी की छात्राआंे तथा स्थानीय लोगो के द्वारा सहभागिता की गई। मैराथन दौड़ गांधी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर न्यू गांधी चौक से बुढ़ार रोड से वापस गांधी स्टेडियम में समाप्त हुई।

पुरूष वर्ग में श्री सुरेन्द्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्री हेमराज बैगा एवं श्री नारायण सिंह द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कुमारी शिखा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुमारी सादिया अंजुम एवं कुमारी राधनी सिंह ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेताओं के मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। मैराथन में शहर के 72 वर्षीय मो. यूनुस खान ने सहभागिता करते हुये मैराथन दौड़ पूरी की। मैराथन दौड़ को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विचारपुर महिला फुटबाल एकेडमी, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment