बिजली प्रशासन से 4 चरण में 4 दिन 14 घण्टे चली मैराथन बैठक, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
म.प्र. के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों का धनतेरस एवं चउदस 18 व 19 अक्टूबर को प्रस्तावित कामबंद आन्दोलन फिलहाल वापिस लेकर स्थगित कर दिया गया है।धनतेरस, चउदस व दीपावली के दिन अब बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अपनी ड्यूटी करेंगे,यह जानकारी म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव, महामंत्री दिनेश सिसोदिया एवं जनता यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र भदौरिया ने प्रेस को दी।
प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने कहा कि म.प्र. के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों को लीव इनकेशमेंट देने सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शुक्रवार को वल्लभ भवन मंत्रालय,भोपाल में उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई एवं उर्जा सचिव श्री विशेष गढ़पाले के साथ 2 घण्टे चली हाई लेवल बैठक ऐतिहासिक रही, जिसमें सभी 34 मांगों पर ठोस चर्चा हुई एवं अधिकांश मांगों पर सहमति बनाते हुए शनिवार को माननीय ऊर्जा मंत्री से भी बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से जैसे तमिलनाडु सरकार में आउटसोर्सिंग को चरणबद्ध करके आपातकालीन कार्य को सीधी भर्ती के माध्यम से कराई जा रही है
इसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी आंध्र प्रदेश की तर्ज पर सेवा निगम बनाकर,हरियाणा में कौशल विकास निगम बनाया गया इसी तरह मध्य प्रदेश में भी व्यवस्था की जाए जैसे पहले लोग मास्टर से रेगुलर हो रहे थे इस तरह कर्मचारी जो वर्तमान में कार्यरत हैं को सीधी भर्ती में लाभ दिया जाकर 49000 पद जो दिया जाना है उसको आरक्षण के तहत एवं जो योग्यता का मापदंड पूरा करते हैं
उनका नियमित करने का मार्ग प्रशस्त किया जाए यह सुझाव दिया कि जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं उन्हें लघु पद बनाकर कम वेतन पर ही नियमित किया जाए तो सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं आएगा और कर्मचारियों के जीवन में स्थायित्व आएगा जिससे सरकार के आउटसोर्सिंग व्यवस्था में 5% ठेका कमिशन,टीडीएस,जीएसटी का जो भार आ रहा है
उससे भी राहत मिलेगी ऊर्जा मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कहा कि जहां-जहां यह व्यवस्था लागू है हम तहकीकात करके और उससे संबंधित जो भी अध्यादेश ऑर्डर होंगे उनको बुलवाकर अध्ययन करके किसी भी तरह हम भी लागू करेंगे ऐसा आश्वासन दिए हैं।
इस तरह बिजली कम्पनियों, उर्जा विभाग तथा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से बहुचर्चित माँगों को लेकर 4 दिनों तक चार चरण में कुल 14 घण्टे लम्बी मैराथन बैठक भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में चली,जो बेहद सकारात्मक व कारगार रही। इसके बाद आंदोलन टालने का फैसला हुआ।
इसके पहले विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) प्रकाश सिंह चैहान से इंदौर में, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं. भोपाल के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल व मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) उत्कर्ष गौर से हुई चर्चा सकारात्मक रही।
इसके बाद ट्रांसमिशन कं. जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री धीरेन्द्र सिंह के साथ बैठक संतोषप्रद रही,परन्तु पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.जबलपुर के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी एवं मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संपदा सर्राफ के साथ शक्ति भवन,जबलपुर में हुई बैठक बेहद उत्साहजनक,सकारात्मक व शानदार रही,जिसके लाभकारी परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।
नरेन्द्र भदौरिया, उपाध्यक्ष, जनता यूनियन मो.-9425766842
दिनेश सिसोदिया,महामंतरम. प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन,मो.-9009498549
मनोज भार्गव, प्रान्तीय संयोजक म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन मो.-9827374448


















