अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिहार में आग लगने से 8 घर जलकर खाक, खाना बनाते समय गैस में आग लगने से हादसा, तबाह हुआ कई परिवार

बिहार में आग लगने से 8 घर जलकर खाक, खाना बनाते समय गैस में आग लगने से हादसा, तबाह हुआ कई परिवार

 

मुंगेर के दियारा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जहां हरिनमार थाना क्षेत्र के दियारा स्थित हरिजन टोला निवासी बेचन दास के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेचन दास के घर से शुरू होकर मनोज दास सहित 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.

अगलगी में तबाह हो गया 8 परिवार

आग की चपेट में आने से घरों में रखा अनाज, कपड़ा, और अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 8 परिवारों का सबकुछ तबाह हो गया. इस अगलगी घटना में बेचन दास, मनोज दास, कारेलाल दास, नटवर दास, बुलबुल दास, उत्तम दास, लक्कड़ दास और राकेश दास घर जलकर खाक हो गया, जिससे उन सभी का काफी नुकसान हुआ है.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV