रन फॉर यूनिटी मैराथन में मनीष बघेल और रोशनी पुरी ने मारी बाजी
(राष्ट्रीय एकता दिवस पर डबरा में हुआ भव्य आयोजन)
भरत रावत, संवाददाता, डबरा
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत डबरा विकासखंड में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के संकल्प के साथ दौड़ पड़े।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। शहर के हर कोने में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के जयघोष गूंजे।
यह आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का प्रतीक बन गया, जिसने लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को एक बार फिर जीवंत कर दिया।
मैराथन का आयोजन कम्युनिटी हॉल डबरा से अग्रसेन चौराहे तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग डबरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसपी मनीष यादव थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल (डबरा सिटी), थाना प्रभारी सुधाकर तोमर (ग्रामीण डबरा), विकासखंड शिक्षा अधिकारी आकाश धाकड़, बीआरसी विवेक चौकोटिया एवं प्राचार्य देवेंद्र सिंह दिनकर मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने किया, जिन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में यह आयोजन थाना स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने डबरा में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष रुचि और मेहनत दिखाई।
मुख्य अतिथि सीएसपी मनीष यादव ने अपने संबोधन में लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित है। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।
मैराथन में नगर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1500 बालक-बालिकाओं एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बालक वर्ग में प्रथम स्थान मनीष बघेल (बालाजी पब्लिक स्कूल डबरा), द्वितीय स्थान कार्तिक वर्मा (बालाजी पब्लिक स्कूल) और तृतीय स्थान शिवाजी गुर्जर (संत कंवरराम विद्यालय डबरा) ने प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी पुरी (कैंब्रिज स्कूल डबरा), द्वितीय स्थान वैष्णवी पवैया (शासकीय हाई स्कूल छपरा) एवं तृतीय स्थान आलिया सिंह (कैंब्रिज स्कूल डबरा) ने हासिल किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः ₹2100, ₹1100 और ₹500 के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बृजेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, जितेंद्र साहू, मदन शर्मा, सुनील बिंदिया, प्रदीप मिश्रा, सब इंस्पेक्टर सुरेश कुशवाह, राजीव भरथरी, जितेंद्र शर्मा, एएसआई विनोद लखन, रामहेत, रणवीर, महिला आरक्षक जया कुशवाह, संगीता एवं अविनाश पटसरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


















