अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मंगलसाय को पेयजल के लिये हैंडपंप, चांदनी को मिली पेंशन की सुविधा

WhatsApp Group Join Now
  • मंगलसाय को पेयजल के लिये हैंडपंप, चांदनी को मिली पेंशन की सुविधा
  • जनभागीदारी शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों को मिल रही खुशियां

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में रहने वाले वनवासी परिवार के सदस्य मंगलसाय को पेयजल के लिये परेशान होना पड़ता था और अब उनकी इस समस्या का निदान हो गया है। जल्द ही उनके घर के समीप हैंडपंप लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा। इसी तरह कंचनपुर में ही रहने वाली चांदनी कुमारी को दिव्यांगता से जूझना पड़ रहा है और ऐसे में उन्हें एक आवेदन पत्र पर अपने गांव में ही पेंशन की सुविधा मिल गई है। यह ऐसी छोटी छोटी खुशियों के अवसर हैं जब जनजातीय समुदाय से आने वाले ग्रामीणों को उनके एक पहल पर आवश्यक संसाधन प्राप्त हो रहे हैं

कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में योजनाओं से संतृप्त अवस्था तक पहुंच बनाने के लिये लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में बड़ी संख्या में नियमित रूप से जुड़ने वाले आदिवासी परिवारों को जनधन खाते, बीमा योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड पंजीयन जैसे 25 सुविधाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है

विदित हो की 17 जून से आरंभ हो चुके यह शिविर आगामी 30 जून तक लगाए जाएंगे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment