अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बाल श्रम समाज के भविष्य के लिए घातक-अपर कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now

बाल श्रम समाज के भविष्य के लिए घातक-अपर कलेक्टर

 

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यशाला हुई आयोजित

 

अनूपपुर 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने कहा है कि बाल श्रम समाज के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा एवं समुचित मार्गदर्शन देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं तथा आमजन के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि जनजागरण अभियान के माध्यम से ही इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।

 

कार्यशाला में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार के कार्य में नियोजित करना दंडनीय अपराध है। अधिनियम के अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध कड़ी सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान है। कार्यशाला में एचएआरडी के समन्वयक श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि भारत में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार के कार्य में नियोजित करना अपराध है। उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा, पारिवारिक जिम्मेदारी, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता बाल श्रम के प्रमुख कारण हैं।

 

श्रम पदाधिकारी श्री अनुव्रत देव द्विवेदी ने बताया कि बाल श्रम बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास को प्रभावित करता है। यह उनके शिक्षा के अधिकार का भी हनन करता है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम बच्चों के मानसिक, शारीरिक और नैतिक विकास में बाधक है। इसके रोकथाम के लिए जन-जागरूकता, शिक्षा और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। कार्यशाला में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा लोगों को जागरूक किया गया।

 

कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्माे, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment