अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ऑनलाइन दुनिया को बनाएं सुरक्षित और जिम्मेदार — साइबर अपराधों से सतर्क रहें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने नागरिकों से की डिजिटल जागरूकता की अपील

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन दुनिया को बनाएं सुरक्षित और जिम्मेदार — साइबर अपराधों से सतर्क रहें

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने नागरिकों से की डिजिटल जागरूकता की अपील

अनूपपुर।गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय साइबर समन्वय केंद्र (I4C) द्वारा देशभर में “आइए ऑनलाइन दुनिया को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाएं” विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने की अपील की गई है।

 

वर्तमान समय में साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश योजनाओं, पार्ट-टाइम जॉब ऑफर, फर्जी लोन ऐप, ओटीपी या लिंक शेयरिंग जैसे माध्यमों से लोगों को ठग रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि किसी भी अनजान वेबसाइट, मोबाइल ऐप या लिंक पर क्लिक न करें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।

 

डिजिटल अरेस्ट स्कैम से सावधान रहें

अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी, सीबीआई या सरकारी एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर वीडियो कॉल पर डराते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग या अपराध में नाम जुड़ने की धमकी देकर धन वसूलते हैं। कोई भी सरकारी एजेंसी ऑनलाइन गिरफ्तारी नहीं करती। ऐसी कॉल आने पर तुरंत कॉल काटें और 1930 पर रिपोर्ट करें।

 

अन्य प्रमुख ऑनलाइन ठगी के तरीके और सावधानियां

हाई रिटर्न निवेश वेबसाइट या ऐप से ठगी — केवल सेबी पंजीकृत संस्थाओं में निवेश करें।

पार्ट-टाइम जॉब ऑफर के नाम पर ठगी — पहले भुगतान लेकर संपर्क तोड़ा जाता है।

फर्जी लोन ऐप से डेटा चोरी कर ब्लैकमेल किया जाता है — केवल आरबीआई अथवा एनबीएफसी स्वीकृत ऐप का उपयोग करें।

अजनबी लिंक या मोबाइल ऐप से दूर रहें — डेटा चोरी का खतरा रहता है।

कोई संस्था ओटीपी नहीं मांगती — साझा करना सीधा खाते से धन निकासी का रास्ता खोलता है।

 

शिकायत करें

किसी भी साइबर अपराध की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। संदिग्ध कॉल, लिंक या ऐप की जानकारी नजदीकी थाना या सायबर पुलिस अनूपपुर को दें।

 

डिजिटल सुरक्षा का मंत्र — रुको, सोचो, फिर एक्शन लो।

 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने नागरिकों से कहा कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार, मित्रों व परिचितों को भी साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करें। सायबर पुलिस अनूपपुर द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जिले में कोई भी नागरिक साइबर ठगी का शिकार न बने

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment