महुआ शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 250 लीटर शराब और 20 क्विंटल लहान किया नष्ट
दुर्ग। लंबे समय से अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही थी। अब ‘सुशासन तिहार’ के तहत मिले आवेदनों के आधार पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पाटन क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर कलेक्टर और आबकारी अधिकारियों के निर्देश पर छापामार कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई रानीतराई थाना क्षेत्र के घोरारी गांव में हुई, जहां आबकारी निरीक्षक अरविंद साहू के नेतृत्व में टीम ने वर्षों से चल रहे अवैध शराब निर्माण पर नकेल कसी।