अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुण्य सलिला माँ नर्मदा की सांध्यकालीन हुई महाआरती

पुण्य सलिला माँ नर्मदा की सांध्यकालीन हुई महाआरती

 

धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रृद्धा से परिपूर्ण नर्मदा घाट का पूरा वातावरण रहा भक्तिमय

 

अनूपपुर 04 फरवरी 2024- अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिवस सायं काल में पुण्य सलिला माँ नर्मदा के दक्षिण तट पर माँ नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। इस स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की।

 

महाआरती में शामिल लोग धर्म और आध्यात्मिकता से सराबोर माँ नर्मदा की महात्म्यता से अभिभूत हो गये। लोगो ने नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य को निहारा। इसके बाद माँ नर्मदा आरती के दर्शन भी किये।

 

फूलों और रंगोली के साथ आकर्षक विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट से रात के अंधेरे में भी सुबह जैसी रोशनी से दमकते नर्मदा के दोनों घाट पर जब 13 पुजारियों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, जिससे धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रृद्धा से नर्मदा घाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

 

महाआरती मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता शामिल हुई। इसी प्रकार कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सपत्नीक, पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान सपत्नीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सपत्नीक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल ने सपत्नीक महाआरती किया। इस दौरान साधु संत, जनप्रतिनिधि अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अनूपपुर जिले तथा अन्य जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक महाआरती में शामिल हुए।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV