श्री देव धनी मंदिर पर आयोजित चौथ मेले में शामिल होने उज्जैन से डबरा पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रवणानंद जी महाराज ने भक्तों को दिया आशीर्वाद।
डबरा//_मध्य प्रदेश के डबरा में बाबा देव धनी का एक ऐसा चमत्कारिक दिव्य स्थान जहां जहां सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है और इस मेले में देशभर से श्रद्धालु आते हैं मेले का आयोजन भादो माह के कृष्ण पक्ष की परमा से प्रारंभ होकर भादो मां की चौथ तक चार दिवसीय विशाल मेले के आयोजन में आम श्रद्धालुओं से लेकर महामंडलेश्वर तक मेंले के आयोजन में भाग लेने के लिए डबरा पहुंचते हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
कौन है स्वामी श्री प्रवणानंद जी महाराज
मध्य प्रदेश के उज्जैन जहां का स्थान सिद्धाश्रम विश्व भर में प्रसिद्ध है जिसे स्वामी श्री नारदानंद जी महाराज द्वारा संचालित किया जाता है हालांकि महाराज जी धार्मिक यात्राओं पर रहते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में यह कार्य स्वामी श्री प्रवणानंद जी महाराज को सौंप दिया जाता है जो सिद्ध आश्रम में हठ योग के कार्यक्रम को संपन्न कराते हैं हठ योग में छात्रों को तीन स्तरों बेसिक इंटरमीडिएट और एडवांस इस तरह से गुजारा जाता है आश्रम का प्राकृतिक प्रदूषण रहित वातावरण जिसमें प्रकृति की सुंदर छठाएं बिखरी हुई है।