महाशिवरात्रि पर महाभिषेक
करेली। सहकारी विपणन सोसाइटी के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की आराधना कर महाभिषेक पूजन कर धर्म लाभ उठाया।महाशिव रात्रि पर देवादि देव महादेव का विविध प्रकार की वानस्पतिक फूल, दूर्वा, अक्षत, धतूरा, भॉग, विलवपत्र, चंदन एवं विभिन्न सुगंधित द्रव्यों से पूजन पण्डित सुरेश पांडे ने सम्पन्न कराया, धर्ममय माहौल में सभी के मंगल मय भविष्य की कामना की गई।मंदिर में स्थापित महाकाल की पिण्डी पर विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। समस्त भक्तों ने श्रृद्धा-भक्ति पूर्वक उत्साह से भाग लिया। अभिषेक के बाद प्रसाद वितरण किया गया
विगत दिवस महाशिवरात्रि के पावन पर्व नव शक्ति दुर्गा मंदिर गनेश वार्ड इमलिया रोड करेली में सुबह 9 बजे से रूद्री निर्माण एवं रूद्र अभिषेक में गनेश वार्ड की शिवभक्त महिलाओं, बच्चों और पुरूषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ प्रसादी वितरित कर सभी ने शिव रात्रि की शुभकामनायें देकर हर हर महादेव के जयकारा लगाकर शिवरात्रि उत्सव मनाया ।।
नवशक्ति दुर्गा मन्दिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया