मध्यप्रदेश के वरिष्ठतम कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड कृष्णा मोदी का निधन, एक युग का अवसान
बैतूल, 13 जून 2025— भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ, श्रमिक आंदोलनों के पुरोधा और एटक (AITUC) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड कृष्णा मोदी का आज शाम 7 बजे पाथाखेड़ा (जिला बैतूल) में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। मध्यप्रदेश की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) इकाई ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनके जाने से श्रमिक आंदोलन का एक युग समाप्त हो गया है
कॉमरेड कृष्णा मोदी का जन्म 1930 में बालाघाट जिले के बारासिवनी कस्बे में हुआ था। वे महज 12 वर्ष की आयु में भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हो गए थे। छात्र जीवन से ही राष्ट्रभक्ति और समाज परिवर्तन की भावना से प्रेरित होकर वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ गए और जीवन भर मेहनतकशों के हक़ के लिए संघर्षरत रहे
विशेष रूप से कोयला खदानों में श्रमिक अधिकारों के लिए उन्होंने ऐतिहासिक योगदान दिया। वे संयुक्त खदान मजदूर संघ के गठन में अग्रणी भूमिका में रहे और पाथाखेड़ा-चंद्रपुर क्षेत्र में खदान श्रमिकों की आवाज़ बने। वर्षों तक वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रांतीय सचिवमंडल के सदस्य रहे और एटक के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाला
सीपीआई मध्यप्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा, “कॉमरेड मोदी के निधन से न सिर्फ पार्टी ने एक वयोवृद्ध मार्गदर्शक खोया है, बल्कि श्रमिक वर्ग ने अपना सच्चा प्रतिनिधि और साथी खोया है। वे विचार और कर्म दोनों से क्रांतिकारी थे
पार्टी ने उनके सम्मान में राज्य मुख्यालय पर पार्टी ध्वज को झुका दिया है। कल पाथाखेड़ा में अंतिम विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तर के पार्टी नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश ने अपने वरिष्ठतम कॉमरेड को लाल सलाम और क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित की है