लव जिहादी’ कोच पर अब धोखाधड़ी का केस दर्ज: स्टूडेंट के पिता से 1.40 लाख की ठगी का आरोप
इंदौर। शूटिंग एकेडमी चलाने वाले मोहसिन खान के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है। यह इस तरह उसके खिलाफ अब तक छः एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
पीड़ित पर्वाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, एरोड्रम रोड में कक्षा 9वीं में पढ़ता है। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने उन्हें सलाह दी कि वह अपने बेटे को मोहसिन खान की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित शूटिंग एकेडमी में भेजे। जहां उसे नेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिलेगी।