नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
कोतमा शुक्रवार को श्री आदि शक्ति पंचायती मंदिर से रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा नगर भ्रमण पर निकले यात्रा को लेकर भक्तों में जमकर उत्साह देखा गया और जोरदार जयकारो से पूरा नगर गुंजायमान रहा। शाम 5 बजे मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना एवं मीठे चावल का भोग अर्पण कर भगवान जगन्नाथ की यात्रा प्रारंभ हुई जो अत्यंत आकर्षण श्रृंगार धारण किया गया
स्टेशन चौक, गांधी चौक, पुराना एसबीआई रोड , सब्जी मंडी, बाजार अस्पताल, आजाद चौक, महावीर मार्ग, वीडियो रोड, मुखर्जी रोड सहित अन्य मार्गो का भ्रमण कर वापस पंचायती मंदिर पहुंची। भ्रमण के दौरान घरों के सामने आरती उतार पूजा की गई।रथ को श्रद्धालुओं द्वारा पूरे रास्ते हाथ से खींचते हुए नगर भ्रमण कराया। भक्तों द्वारा जगह-जगह आरती उतारते हुए प्रसाद वितरण भी किया गया। 4 घंटे तक नगर भ्रमण के दौरान प्रमुख चौक में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया विदित रहे कि नगर में पिछली एक दशक से ज्यादा समय से बड़ी भव्यता के साथ स्वामी जगन्नाथ कि रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा चली आ रही है
यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला कोतमा, भालूमाड़ा एवं हाइवे चौकी पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए यात्रा में शामिल रहे