कसरावद पुलिस द्वारा लूट का खुलासा – 05 आरोपी गिरफ्तार, कुल 2,78,400/ रुपये की संपत्ति बरामद
रिपोर्ट अबरार पठान
खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में राजेन्द्र बर्मन थाना प्रभारी कसरावद को लूट के अपराध में बड़ी सफलता हासिल हुई है। स्पेशल टीम गठित कर 24 घंटे के भीतर किया बड़ा खुलासा
गुरुवार के दोपहर करीब 02:15 बजे, ग्राम जावदा घाटी के पास एक लूट की वारदात हुई। फरियादी लालू उर्फ प्रेम पिता समरथ पटेल जाति कुनबी उम्र 30 साल निवासी ग्राम जावदा व पीड़िता राजल बाई पति सीताराम बामने उम्र 45 साल निवासी ग्राम बिठेर को 5 अज्ञात बदमाशों ने घेर कर मारपीट करते हुए नकदी, मोबाइल व ऑनलाइन फोन पे से राशि लूट ली थी। जिसकी सूचना पर थाना कसरावद में अपराध क्रमांक 449/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
घटना स्थल के आसपास के प्रमुख स्थानों एवं रास्तों का CCTV फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना कारित करने वाले आरोपी धरमपुरी फाटा प्रतिक्षालय थाना बलकवाड़ा क्षेत्र में पार्टी कर रहै है प्राप्त मुखबिर की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस बल को भेजकर सभी 5 आरोपी क्रमशः 1. आनंद पिता मुकेश अजनारे निवासी ग्राम धरमपुरी, 2. चंदन पिता नरेन्द्र अजनारे निवासी ग्राम धरमपुरी, 3. अमन पिता देवचन्द अजनारे निवासी ग्राम धरमपुरी, 4. राहुल पिता सुरेश भुरिया निवासी ग्राम धरमपुरी एवं 5. करण पिता कालू सिसोदिया, निवासी ग्राम बैसरकुण्ड को घेराबंदी कर धर दबोचा बाद सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने घटना करना स्वीकार किया बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया बाद आरोपीगणों के मेमोरैण्डम कथन लेख किए गए जिन्होंने लूटी गई नकदी एवं फरियादी से लूट गया सामान नगदी
बरामद करने में सफलता मिली है। गिरफ्तारशुदा सभी 05 आरोपियों को आज माननीय जेएमएफसी न्यायालय कसरावद के समक्ष पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
यह सफलता साइबर टीम कसरावद पुलिस की तत्परता, सतर्कता और टीमवर्क का प्रत्यक्ष उदाहरण है। थाना क्षेत्र की जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस प्रकार के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकें।


















