लोकायुक्त ने ‘पुष्पा’ को किया गिरफ्तार: मध्यान्ह भोजन की राशि भेजने के एवज में मांगी थी रिश्वत
धार। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों पर एक्शन के बावजूद लगाम नहीं लग रही है। इसी कड़ी में धार में आज मंगलवार को लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी पुष्पा बैनल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ पकड़ा है। आरोपी महिला ने मध्यान्ह भोजन की राशि डालने के एवज में पैसों की डिमांड की थी।
समूह संचालिका से मांगी थी 6 हजार की रिश्वत
पूरा मामला निसरपुर चौकी का है। दरअसल, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर पुष्पा बैनल पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ हैं। आरोपी महिला ने भमोरी की राधा कृष्ण स्व सहायता समूह की अध्यक्ष से मध्यान भोजन के लिए मिलने वाली राशि के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस पर समूह का संचालन करने वाली सुशीला बघेल में इंदौर लोकायुक्त इंदौर पहुंचकर लोकायुक्त अधिकारी से इसकी शिकायत कर दी।