आजीविका मिशन के माध्यम से पिछले एक वर्ष में 5235 को कृषि गतिविधि व 4163 को पशुपालन व गैर कृषि गतिविधि से जोड़कर दिया गया आजीविका का संबल
अनूपपुर 11 दिसम्बर 2024/ महिलाओं को आजीविका गतिविधि के माध्यम से समृद्ध बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा मिशन के अंतर्गत प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। विगत एक वर्ष में जिले में 99 स्वसहायता समूहों का गठन किया गया है। इन स्वसहायता समूहों के माध्यम से 1732 परिवारों को जोड़ा गया है। 7298 पूर्व वर्षों के लंबित समूहों के खातों को खोलने का कार्य मिशन अंतर्गत किया गया है।
विगत एक वर्ष में 2 ग्राम संगठन गठित किए गए हैं। 565 स्वसहायता समूहों से परिपूर्ण ग्राम हैं। 5094 स्वसहायता समूहों का बैंक लिंकेज किया गया है। जिन्हें 7774.48 करोड़ की ऋण राशि वितरित की गई है। 244 स्वसहायता समूह को रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया गया है। 368 स्वसहायता समूहों को सीआईएफ की राशि प्रदाय की गई है।
5235 परिवारों को कृषि आधारित गतिविधियों से जोड़ने का कार्य किया गया है। इसी तरह 4163 परिवारों को पशुपालन व गैर कृषि गतिविधियों से जोड़ने का कार्य किया गया है। 581 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियोजित कराने की कार्यवाही की गई है। 802 युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आर-सेटी) के माध्यम से स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।