अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

GF की बात सुन खौला BF का खून, हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका

GF की बात सुन खौला BF का खून, हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका

जौनपुर. जिले में बीते दिन सूटकेस में एक महिला की लाश मिली थी. मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका आशिक ही था. जिसने खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर कूड़ें में फेंक दिया था. पुलिस की पूछताछ में सनकी आशिक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

कातिल आशिक विशाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 2019 से अनन्या के साथ उसका संबंध था. संबंंध की जानकारी होने के बाद अनन्या के पति ने उसे छोड़ दिया था. ऐसे में वह किराए का कमरा लेकर जौनपुर में नौकरी करने लगी. जिसके बाद उससे अक्सर मिलना-जुलने लगा. घटना के दिन भी उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर आया था

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV